मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ( Jaya Kishor) लोगो की जीने की सही राह और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। जया किशोरी बेहद सिंपल और खूबसूरत दिखती है। उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो नजर आता है। जया किशोरी ( Jaya Kishor) ने सोशल मीडिया में अपनी खूबसूरत और ग्लोईंस स्किन का राज शेयर किया है। जिसे वो बचपन से डेली यूज करती आ रही है।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
जया किशोरी ( Jaya Kishor) ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वो अपने चेहरे पर डेली बेसन का फेसपैक लगाती है। पॉडकास्ट में जया किशोरी बता रही हैं वो डेली रात में सोने से पहले बेसन में दही और हल्दी मिलाकर फेसपैक जरुर लगाती है।
जया किशोरी ( Jaya Kishor) डेली रात में सोने से पहले इस फेसपैक को लगाती है सूखने पर चेहरे को धो लेती हैं।इसके बाद चेहरे पर अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगा लेती है।