नई दिल्ली। पद्म अवार्ड से सम्मानित बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के लिए प्रार्थना का दौर जारी है। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की हालत अभी नाजुक बनी हुई हैं। सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की नौबत आ गयी। एकतरफ जहां छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) मनाने में देश-विदेश में श्रद्धालु जुटे हैं तो दूसरी ओर अपनी छठ गीतों के माध्यम से लाखों लोगों के हृदय में उतरने वालीं शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की सेहत को लेकर भी उनके शुभचिंतक चिंतित हैं। शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के सेहत की जानकारी देते हुए उनके पुत्र अंशुमन ने बताया कि अस्पताल से ही एक गीत उन्होंने ऑडियो और वीडियो के रूप में जारी किया था। उसे शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के ही आदेश पर जारी किया गया था।
पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के निधन पर शरद पवार बोले- यह एक पूरी तरह से है हादसा, इसमें राजनीति नहीं
एम्स दिल्ली में अपनी मां शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) का इलाज करा रहे उनके बेटे अंशुमन ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में हेल्थ अपडेट दिया।उन्होंने कहा कि मां की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है और वो अभी वेंटिलेटर पर हैं। अभी वेंटिलेटर से हटाने की स्थिति भी नहीं है। वो जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं। बताया कि सोमवार की शाम को वो पूरी तरह अचेत थीं और आखें बंद थीं।लेकिन आज यानी मंगलवार की सुबह उनका आंख थोड़ा खुला। मैंने बात करने की कोशिश की तो उनके आंखों की पुतलियां थोड़ी हिली थीं। लेकिन उनके सेहत में गिरावट ही आ रहा है।
भावुक अंशुमन,बोले-अगर मां नहीं रहीं तो उनके कामों को याद किया जाए…
अंशुमन ने कहा कि इस गीत के सहारे लोग उनके लिए प्रार्थना करें। अगर वो हमारे साथ रहती हैं तो उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें और अगर ईश्वर की मर्जी हुई और वो नहीं रहीं तो उनके किए कामों को याद रखा जाए। अंशुमन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके मुझसे बात की और हिम्मत बंधाया। मां आज होश में होतीं तो बहुत खुश होती ये जानकर कि आपने उनका हाल जाना। वो आपका बहुत सम्मान करती हैं।