Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. नंगे पैर हाथों में मिट्टी Shehnaaz Gill ने शेयर किया वीडियो, कहा- मम्मी मारेंगी…

नंगे पैर हाथों में मिट्टी Shehnaaz Gill ने शेयर किया वीडियो, कहा- मम्मी मारेंगी…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: मनोरंजन जगत की मशहूर अदाकारा और सिंगर शहनाज गिल (Shahnaz Gill) अपने करियर की बुलंदियों पर हैं। आए दिन किसी न किसी वजह के चलते शहनाज सुर्ख़ियों में बनी रहती है वही हाल ही में शहनाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- आप इस चुनाव में अपना वोट, देश और अपने भविष्य के लिए दीजिए : मल्लिकार्जुन खड़गे

ये वीडियो शहनाज ने अपने एक यू-ट्यूब चैनल (Youtube channel) से शेयर किया है। अपने इस चैनल पर शहनाज (Shahnaz Gill) कई अपडेट्स वीडियो साझा करती रहती हैं। इस बार शहनाज निकल पड़ीं मुंबई के ही एक पास के गांव में ट्रैक करने।

इस गांव में पहुंच शहनाज (Shahnaz Gill) ने किसानों के साथ मिलकर धान बोए तथा उनके साथ बातें भी की।  डियो में देखा जा सकता है कि वहां वर्षा हो रही है, इससे बचने के लिए शहनाज उन्हीं की भांति एक पन्नी को सिर पर ओढ़ कर वापस काम में लग गईं। फिर शहनाज ने किसानों के साथ ही खाना भी खाया।

किसान भी शहनाज से बात कर बहुत खुश नजर आए। शहनाज ने कहा, ‘अब मेरी ये चप्पल करोड़ों की बिकेगी, क्योंकि इसमें देश की मिट्टी लग गई है’। शहनाज (Shahnaz Gill)  का ये देसी अंदाज देख हर कोई केवल प्रशंसा ही कर रहा है। शहनाज ने रास्ते में जंगली बेरी तोड़े। शहनाज ने कहा कि उन्हें डाउट होता है किसी चीज पर तो वो नहीं खाती हैं। शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Mother's Day Special: शिल्पा शेट्टी मदर्स डे सेलिब्रेट करने पहुंची वैष्णो मंदिर के दरबार, शेयर की तस्वीर
Advertisement