Shivraj Patil Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल अब नहीं रहे। उनका शुक्रवार (12 दिसंबर) को सुबह महाराष्ट्र के लातूर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। पाटिल ने 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांसे लीं। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
पढ़ें :- 'बड़े शहरों में जहरीली हवा से लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं...' राहुल गांधी ने संसद में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा
शिवराज पाटिल के निधन पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “श्री शिवराज पाटिल जी के गुज़र जाने से दुख हुआ। वे एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में MLA, MP, केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर और लोकसभा के तौर पर काम किया। वे समाज की भलाई में योगदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते थे। पिछले कुछ सालों में मेरी उनसे कई बार बातचीत हुई, सबसे हाल की मुलाकात तब हुई जब वे कुछ महीने पहले मेरे घर आए थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।”
Saddened by the passing of Shri Shivraj Patil Ji. He was an experienced leader, having served as MLA, MP, Union Minister, Speaker of the Maharashtra Assembly as well as the Lok Sabha during his long years in public life. He was passionate about contributing to the welfare of… pic.twitter.com/muabyf7Va8
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2025
पढ़ें :- पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, इंदिरा गांधी से राजीव और मनमोहन सरकार तक बोलती रही तूती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ हैं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे।
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2025
पढ़ें :- EVM पर भरोसा नहीं है तो इस्तीफा दे दें राहुल गांधी, अखिलेश यादव....केशव मौर्य ने विपक्ष के नेताओं पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर जी के निधन से दुखी हूं। कई दशकों के करियर में, पाटिल जी पब्लिक अफेयर्स के अपने बहुत ज़्यादा ज्ञान और अपनी समर्पित सेवा के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना।”
Saddened by the demise of former Union Minister Shivraj Patil Chakurkar Ji.
With a career spanning several decades, Patil Ji was known for his vast knowledge of public affairs and his dedicated service.
Heartfelt condolences to his family members and well-wishers.— Amit Shah (@AmitShah) December 12, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शिवराज पाटिल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस के पुराने नेता श्री शिवराज पाटिल के निधन से बहुत दुख हुआ। वह एक सम्मानित सीनियर साथी थे जिनके साथ मेरा करीबी रिश्ता था और कई प्यारी यादें थीं। एक बहुत ही सम्मानित राजनेता, श्री पाटिल ने देश की सेवा बड़े सम्मान के साथ की, अहम संवैधानिक और संसदीय ज़िम्मेदारियाँ निभाईं और भारत के डेमोक्रेटिक संस्थानों में अहम योगदान दिया। उनका निधन कांग्रेस पार्टी और उन सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जो उनकी ईमानदारी, धैर्य और जन सेवा के प्रति उनके कमिटमेंट की तारीफ़ करते थे। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हिम्मत मिले, और उनकी आत्मा को शांति मिले।”
पढ़ें :- "अच्छे दिनों" के नाम पर देश की अर्थव्यवस्था को कर दिया खोखला, भारत में 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोगों के पास देश की 58 प्रतिशत संपत्ति: खरगे
Deeply saddened by the passing of former Union Home Minister, Former Lok Sabha Speaker and veteran Congress leader Shri Shivraj Patil. He was an honoured senior colleague with whom I shared a close bond and many cherished memories.
A statesman of great dignity, Shri Patil served… pic.twitter.com/oXwDGNcIvm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 12, 2025