नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) और लोकप्रिय पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए।भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शोएब मलिक (Shoaib Malik) के अलग होने की उड़ती अफवाहों के बीच, पिछले साल क्रिकेटर की इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें सना जावेद (Sana Javed) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गई थी, ने उनके रिश्ते के बारे में अटकलें तेज कर दी थीं।
पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
आपको बता दें, जैसे ही शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, फैंस हैरान रह गए। खासकर सानिया मिर्जा से उनके कथित सेपरेशन को लेकर चल रही सुर्खियों को देखते हुए। सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले 2010 में शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी (Ayesha Siddiqui) को तलाक दिया था।
– Alhamdullilah
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik
(@realshoaibmalik) January 20, 2024 पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?
सना जावेद, जिन्होंने पहले 2020 में सिंगर उमर जसवाल से शादी की थी और 2023 में तलाक ले लिया था, ने सना शोएब मलिक के रूप में अपनी नई पहचान को अपने इंस्टाग्राम बायो में अपडेट किया।