Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शोभायात्रा:धूमधाम से मनाया जा रहा माँ बनैलिया का 30वा वार्षिक उत्सव,नगर में बनाए गए सैकड़ों स्वागत द्वार

शोभायात्रा:धूमधाम से मनाया जा रहा माँ बनैलिया का 30वा वार्षिक उत्सव,नगर में बनाए गए सैकड़ों स्वागत द्वार

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

नौतनवा में माता बनैलिया समया का दरवार पूरी तरह सज गया है। भव्य शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण की तैयारी पूरी हो गई है।
स्वागत के लिए पूरा शहर तैयार है। माता के दरबार की स्वागत के लिए पूरे नगर में सैकड़ों तोरण द्वार बनाए गए हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

जगह जगह भक्त जनों के लिए स्टाल लगाए गए हैं । पूरे नगर को भक्तजनों ने दुल्हन की तरह सजा रखा है। चाहे वह अस्पताल चौराहा हो जय हिंद चौराहा हो या फिर गांधी चौक सभी प्रमुख चौराहे गुब्बारे और फूल माला से सजे हुए हैं। माता के शोभायात्रा के साथ चलने वाले भक्त जनों के स्वागत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार में खड़े हैं।

बता दें कि भारत की नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात माता बनैलिया का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से हर वर्ष 20 जनवरी को मनाया जाता है। स्थापना दिवस का आज 30 वा वर्ष है पिछले 30 वर्षों से मां बनैलिया का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । आज के दिन पूरे नगर को भक्तजनों द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

कहा जाता है कि माता बनैलिया के दरबार में जो कोई भी भक्त सच्चे मन या दिल से जो भी मुरादे मांगता है वह पूरी होती हैं। जिसके कारण शहर के लोग माता बनैलिया के बड़े भक्त हैं । आज का दिन नौतनवा नगर के लिए उत्सव का दिन है। सभी जाति धर्म समुदाय के लोग इस दिन को उत्सव की तरह मनाते हैं।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
Advertisement