Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार को पांच साल के बच्चे की समोसा खाते ही तबितय बिगड़ गई। जब परिजनों ने समोसे को खोलकर पूरा देखा तो उनके होश उड़ गए। समोसे में मरी हुई छिपकली मिली। बच्चे को फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज शर्मा अपनी पत्नी का इलाज कराने के बाद अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते से उन्होंने अपने दोस्त से पास की एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदने को कहा।

घर पहुंचने पर बच्चे ने समोसा मांगा। बच्चे ने जैसे ही आधा समोसा खाया, उसे समोसे का टेस्ट कुछ अजीब सा लगा और उसने बाकी समोसा नीचे रख दिया। समोसा खाने के तुरंत बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। पिता को शक हुआ और उन्होंने बचा हुआ समोसा उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

छिपकली का आधा शरीर समोसे में था।परिवार का कहना है कि उन्होंने ढेकहा मोहल्ले में स्थित सुरेश होटल नामक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदी थी। वे अब दुकानदार के खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

पढ़ें :- प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला; गोली मारकर की हत्या
Advertisement