यूपी के पीलीभीत में एक अजीब ही मामला सामने आया है। यहां खीरे को लेकर जो हुआ जानने के बाद लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दरअसल एक व्यक्ति और दुकानदार के बीच खीरा (Cucumber) खरीदने को लेकर शुरु हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि दुकानदार ने अपने ग्राहक (Customer) का कान दांत से चबा कर चेहरे से अलग कर दिया।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पूरा मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले उमाकांत बीती 25 अप्रैल को महेश नाम के दुकानदार के ठेले पर खीरा (Cucumber) खरीदने गए थे।
इसी बीच उमाकांत ने ठेले वाले से खीरा (Cucumber) खरीदा और रुपये उधार करने की बात कही। ठेले वाले दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया। इसी बात पर झगड़ा इतना बढ़ गया।
आरोप है कि ठेले वाले ने ग्राहक (Customer) उमाकांत के साथ मारपीट की। इसके बाद ठेले वाले ने दांतों से ग्राहक उमाकांत का कान काटकर चेहरे से अलग कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर आरोपी ठेले वाले महेश को गिरफ्तार कर लिया है।