कई महिलाएं अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए नियमित फेसपैक लगाती है। इससे चेहरे पर ग्लो तो आता ही है बल्कि स्किन अंदर से साफ हो जाती है। पर क्या आप जानती हैं फेसपैक लगाने के बाद जाने अनजाने की गई कुछ गलतियों से चेहरे पर इसके उलटे परिणाम दिखने लगते है।
पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट
कई महिलाएं फेसपैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ नहीं करती है और न ही हाथों को धोती है। चेहरे को बिना साफ किये ही फेसपैक लगा लेती हैं।
गंदे हाथ से मास्क लगाने से चेहरे पर कीटाणू इकट्ठे हो सकते हैं, जो चेहरे की त्वचा को और अधिक गंदा कर सकते हैं।
इसलिए फेसपैक लगाने के लिए अपने चेहरे और हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। इसके बाद फेसपैक लगाने के लिए फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करें। गंदे और ऑयली चेहरे पर फेस मास्क लगाने से फायदे नहीं मिलेंगे और इससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इसलिए चेहरे को भी अच्छे से साफ करने के बाद फेस पैक लगाएं।
वहीं कई लोग फेसपैक के अच्छी रिजल्ट के लिए चेहरे पर लगा रहने देते हैं।
अधिक देर तक मास्क को चेहरे पर छोड़ने से स्किन में जलन हो सकती है, और लालिमा भी आ सकती है। फेसपैक लगाने से पहले उसपर लिखे डायरेक्शन को जरुर पढ़ें। मास्क आपकी स्किन की देखभाल के रूटीन का लास्ट स्टेप है। हालांकि, मास्क लगाने के बाद के स्टेप्स को भी फॉलो करें। इसके लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मास्क हटाने के बाद हाइड्रेटिंग लाइट मॉइस्चराइजर लगाएं।
वहीं अगर अधिक अच्छे रिजल्ट के लिए आप भी डेली फेसपैक लगाने की गलती कर रही है तो सुधार लें। अगर आपको लगता है कि डेली फेस पैक लगाने से चेहरा चमकेगा तो ऐसा नहीं है। बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के फेस पैक का बार-बार इस्तेमाल करने से जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हफ्ते में दो या तीन बार ही किसी पैक का इस्तेमाल करें।