पढ़ें :- Bashar Al-Assad Divorce: सीरिया की सत्ता छिनने के बाद पत्नी ने भी छोड़ा पूर्व राष्ट्रपति असद का साथ; रूस में तालाक के लिए डाली अर्जी
खबरों के अनुसार, गिरजाघर के पादरी फादर क्रिस्टोफर ली (57)(Fr. Christopher Lee (57) को शाम की प्रार्थना सभा के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू मार दिया जिन्हें नेशनल यूनिवर्सिटी अस्पताल (National University Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Prime Minister Lawrence Wong)ने घटना की निंदा की है। वोंग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘ सिंगापुर में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। सबसे बढ़कर, हमें अपने पूजा स्थलों की सुरक्षा और पवित्रता को बनाए रखना चाहिए – ऐसे स्थान जहां लोग शांति और संतोष पाने आते हैं।’’
सिंगापुर में कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल गोह (Cardinal Goh, head of the Catholic Church) ने कहा कि वह ‘‘इस बात से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं कि ईश्वर के घर में हमारे एक प्रिय पादरी पर उस समय हिंसा की गई जब वह सामूहिक प्रार्थना सभा में थे।’’ विभिन्न धार्मिक संगठनों ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यहां धर्म के नाम पर हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।