Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मणिपुर में उग्रवादियों ने ड्रोन से किया हमला, दो की मौत 12 घायल; सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी

मणिपुर में उग्रवादियों ने ड्रोन से किया हमला, दो की मौत 12 घायल; सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Drone Attack: देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल से हिंसा की आग में जल रहा है, राज्य में लगातार हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। इसी बीच सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। दरअसल, उग्रवादी अब हमलों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में ड्रोन हमलों की घटनाएं सामने आयी हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिपुर के इंफाल में सेजम चिरांग और पास के कोऊतरक में कुकी उग्रवादियों ने मैतई समुदाय के लोगों पर बम से हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि दो ड्रोन और बंदूक हमलों में दो लोगों की मौत हुई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। यह पहली बार है जब हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया हो।

इस ड्रोन हमले ने सुरक्षाबलों को उग्रवादियों की ताकत को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह ने मंगलवार (2 सितंबर) को कदंगबैंड, कौट्रुक और सेनजाम चिरांग सहित कांगचुप पहाड़ी इलाकों में ड्रोन हमलों के शिकार स्थानों का दौरा किया। ड्रोन हमले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि ड्रोन का इस्तेमाल गृह युद्ध और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के आर-पार हमला के लिए किया जाता रहा है। ऐसे में मणिपुर में पूरी प्लानिंग के साथ ड्रोन हमले से देश की सुरक्षा पर खतरा पैदा हो गया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
Advertisement