Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin care:मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन होती जा रही है रुखी और बेजान, तो जान लें इसे लगाने का सही तरीका

Skin care:मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन होती जा रही है रुखी और बेजान, तो जान लें इसे लगाने का सही तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन रुखी और बेजान होती जा रही है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से स्किन ड्राई नजर आती है। खासतौर पर ठंड के मौसम में। सर्दियों में गर्म पानी से नहाने की वजह से भी स्किन ड्राई हो जाती है।

पढ़ें :- आंखों के नीचे डार्क सर्कल और स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ये फेसपैक

स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए मॉइस्चराइजर लगा सकते है। इसके बाद भी स्किन ड्राई है तो इसका मतलब आपका तरीका सही नही है। तो चलिए जानते है मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका। मॉइस्चराइजर लगाने पर स्किन पर एक लेयर बन जाती है जिससे स्किन को लगातार हाइड्रेशन मिलता रहता है।

सही तरह से मॉइस्चराइजर लगाने से सबसे पहले चेहरे को धोकर साफ कर लें। चेहरे पर किसी तरह की गंदगी और डेड स्किन सेल्स न रहे।इसका ध्यान रखें। अब चेहरे को धोने के बाद तौलिया से पोछने के बजाय किसी सॉफ्ट कपड़े से थपथपाते हुए पानी पोछे। चेहरे का पानी पूरी तरह से नहीं पोछना है ताकि नमी बनी रहे। तब मॉइस्चाराइजर लगा लें। स्किन लंबे समय हाइड्रेट रहती है।

मॉइश्चराइज की मात्रा का भी ध्यान रखें। आप एक सिक्के के बराबर मॉइश्चराइजर लेकर चेहरे पर मल सकते हैं। सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि चेहरे के साथ-साथ गले और गर्दन पर भी फेस मॉइश्चराइजर लगाएं। मॉइश्चराइजर को बहुत ज्यादा ना घिसें। जैल या वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को उंगलियों से गोलाई में घुमाकर लगाएं जिससे त्वचा इसे अच्छी तरह सोख ले।

ड्राई स्किन के लिए हैवी मॉइश्चराइजर चुने जा सकते हैं। क्रीम वाले मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं। आप ऐसे मॉइश्चराइजर चुन सकते हैं जिनमें शिया बटर, जोजोबा ऑयल, ग्लिसरिन या ह्यालुरोनिक एसिड हो। सेंसीटिव स्किन के लिए फ्रेग्रेंस फ्री मॉइश्चराइजर चुने जा सकते हैं।

पढ़ें :- How to make body lotion at home:रुखी बेजान स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर में ऐसे बनाएं एलोवेरा बॉडी लोशन
Advertisement