Skin care: त्यौहारों का सीजन चल रहा है। नवरात्रि के साथ ही त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है। त्यौहार के इस सीजन में अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अभी से स्किन केयर रुटीन में इन चीजों को शामिल कर लें।
पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां
सबसे पहले स्किन की क्लीजिंग बेहद जरुरी है। डेली क्लींजर की मदद से दिन में दो बार चेहरे को साफ जरुर करें। क्लींजिंग स्किन की इंप्योरिटीज, मेकअप और स्ट्रेस को दूर करती है। जिससे पोर्स और ब्रेकआउट की प्रॉब्लम्स दूर होती है। त्यौहार में खूसूरत ग्लोईंग स्किन नजर आती है।
क्लींजिंग के साथ साथ एक्सफोलिएशन भी स्किन के लिए बेहद जरुरी होता है। आप चाहे तो डीआईवाई एक्सफोलिएटर जैसे ओटमील,शहद,कॉपी मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलता है। स्किन नेचुरली ग्लोईंग नजर आती है।
फेस्टिवल्स में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्किन ब्राइटनिंग फेशियल भी बढ़िया ऑप्शन है। जेंटल क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन से चेहरे की डलनेस और ड्राइनेस दूर की जा सकती है। इसलिए आप फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले एक बढ़िया फेशियल जरूर ले सकती हैं।
इसके साथ साथ स्किन को हाइड्रेट जरुर रखें। इसके लिए दिनभर में कम से कम आठ से दस गिलास पानी जरुर पीएं। हेल्दी डाइट को शामिल करें। जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आएगा।
पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर
इतना ही नहीं पर्याप्त नींद जरुर लें। फेस्टिवल सीजन की भाग दौड़ में स्लीपिंग शेड्यूल को खराब न होने दें। इससे चेहरे पर डार्क सर्कल्स और डलनेस नजर आने लगती है। और मेकअप के बाद भी चेहरे पर स्ट्रेस और थकावट के कारण ग्लो और फ्रेशनेस नजर नही आती है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पर्याप्त नींद लें। फेस्टिवल सीजन में चेहरे पर खास ग्लो पाने के लिए नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बने डीआईवाई फेस मास्क ट्राई जरूर कर सकती हैं।