चावल का आटा,एलोवेरा जेल और शहद ये तीनों चीजें स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करता है वहीं एलोवेरा जेल स्किन को पर गजब का निखार और ग्लो लाता है और शहद स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
चेहरे की रंगत में निखार लाने, डेड स्किन को हटाने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर घरों में खाने में चावल का इस्तेमाल किया जाता है। चावल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं बल्कि इससे त्वचा का रंग भी साफ होता है। चेहरे पर डेली चावल का आटा लगाने से रंग गोरा होने लगता है। इससे चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बे भी क्लीन हो जाते हैं।
चेहरे को गोरा करने का नेचुरल नुस्खा
मार्केट के मिलावटी Product use करने से अच्छा है, हम Natural चीजों का इस्तेमाल करे… pic.twitter.com/TUHkfwR7nm
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) September 20, 2024
पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
अगर एलोवेरा जेल की बात करें तो यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और दाग-धब्बों को भी कम करता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप चावल के आटे को एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर चावल का आटा और एलोवेरा जेल के साथ शहद मिक्स करके लगाने के फायदे बताए गए है। आइए जानते है।