Harvard Sleep Study के मुताबिक, यह मानसिक, शारीरिक और बाहरी कारणों से हो सकता है। आइए इसके अन्य कारण जानते हैं।तनाव या चिंता के कारण ब्रेन शांत नहीं हो पाता। इससे गहरी नींद में जाना मुश्किल होता है और नींद बार-बार टूटती है।
पढ़ें :- Winter Chyawanprash Benefits : सर्दियों में च्यवनप्राश खाना अमृत माना जाता है, इम्यूनिटी को करता है मजबूत
सोने से पहले फोन देखने की आदत से मेलाटोनिन हार्मोन कम होता है, जिससे स्लीप साइकिल बाधित होती है और बार-बार नींद खुलती है।
शरीर में तरल पदार्थ की अधिकता या ब्लैडर की कमजोरी के कारण नींद बीच में टूटती है, खासकर बुजुर्गों में यह समस्या आम है।
कुछ बीमारियां जैसे डायबिटीज, थायरॉइड या हार्मोनल असंतुलन नींद में बाधा डालते हैं और स्लीप क्वालिटी पर असर डालते हैं।
शाम को चाय, कॉफी या अल्कोहल पीने से नींद की क्वालिटी कम हो जाती है। इससे शरीर पूरी तरह रिलैक्स नहीं हो पाता और नींद टूटती है।
पढ़ें :- Delhi Schools Closed : दिल्ली में वायु प्रदूषण ने स्कूल पर लगाया ताला, नर्सरी से कक्षा 5 तक की चलेंगी ऑनलाइन क्लास
रोजाना सोने और उठने का समय अलग-अलग रखने से बायोलॉजिकल क्लॉक बिगड़ती है, जिससे रात में बार-बार नींद खुल सकती है।
हर दिन एक जैसा स्लीप टाइम, कैफीन से दूरी, और मेडिटेशन जैसे उपाय अपनाकर नींद की क्वालिटी बेहतर की जा सकती है।
अगर कई हफ्तों तक नींद बार-बार टूट रही है, तो नींद विशेषज्ञ से मिलना जरूरी है। यह स्लीप डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें