Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जानिए किसके लिए धड़क रहा कंगना का दिल? लिखा-इश्क़ वो आतिश है ग़ालिब लगाने से लगती नहीं …

जानिए किसके लिए धड़क रहा कंगना का दिल? लिखा-इश्क़ वो आतिश है ग़ालिब लगाने से लगती नहीं …

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ट्विटर पर वापसी होने के बाद वो बेहद ही सक्रिय हैं। हर दिन वो ट्विट कर अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा है कि तहलका मच गया है। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट के बाद यूजर्स को लग रहा है कि एक्ट्रेस की लाइफ में किसी समवन स्पेशल की एंट्री हो गई है।

पढ़ें :- कंगना खुद की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से करती नजर आईं,सोशल मीडिया पर चर्चाओं को दिया जन्म

दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैमरे के लिए पोज देते हुए अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की थी। इनमें क्लोज-अप भी शामिल है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने शायराना अंदाज में रोमांटिक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने लिखा, “इश्क वो आतिश है ग़ालिब जो लगाने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं।”

पढ़ें :- कंगना रनौत की सफाई- 'मैं एक प्राउड हिंदू हूं... बीफ नहीं खाती; फिर अपने पुराने ट्वीट पर हुईं ट्रोल
Advertisement