Social media influencer Marquez: 23 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान ही मेक्सिको (Mexico) में गोली मार कर हत्या कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतका की पहचान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज (Social media influencer Valeria Marquez) के रूप में हुई है। घटना के वक्त मार्केज अपने ब्यूटी सैलून (Beauty Salon) में बैठकर स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी उसे गिफ्ट देने के लिए एक व्यक्ति उसके सैलून में आता है और उसका नाम बोलकर उसके ऊपर एक के बाद एक तीन गोलियां चला देता है। इसके तुरंत बाद मार्केज की मौत हो जाती है और वह वहीं टेबल पर ही लुढ़क जाती है।
पढ़ें :- Realme 16 Pro Series : रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक
Moment before Mexican Tiktok influencer, Valerie Marquez was shøt de@d while she was on a livestream
(Sammie Monalisa Stephen Psquare Term 2face) pic.twitter.com/RaqxoCamJs
— Oxygist (@oxygist) May 14, 2025
पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे आरोप
मार्केज की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में मैक्सिको की फेमस टिकटॉकर एक टेबल पर बैठी हुई, अपने टैडी को पकड़कर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही ती। तभी वह सामने की तरफ देखते हुए कहती है कि वे आ रहे हैं। इतने पीछे से आती हुई एक आवाज कहती है, “अरे वेल?” मार्केज हां में जवाब देती है। कुछ ही देर में वह व्यक्ति उस पर गोली चला देता है। पहली गोली मार्केज के पेट में लगती है, जिससे वह झुककर उसे देखने लगती है, तभी वह व्यक्ति दो गोली उसके सिर में मार देता है, जिससे मार्केज की तुरंत ही जान चली जाती है। तभी वह व्यक्ति मार्केज का फोन उठाता है उसका चेहरा लाइव स्ट्रीमिंग पर भी आ जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने फॉलोअर्स को बताया कि जब वह अपने सैलून में नहीं थी तब वहां कोई व्यक्ति बहुत महंगा गिफ्ट लेकर आया था। खैर, मैं उसका इंतजार नहीं करने वाली। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे मार्केज को मारने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। उसके करीब आने के लिए उन्होंने उसे महंगा गिफ्ट देने का नाटक किया था।
मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह ऑनलाइन मेकअप और लाइफ स्टाइल से जुड़ी क्लिफ को शेयर करने के लिए जानी जाती थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका सामने आ रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।