Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या,लाखों ने देखा मर्डर

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या,लाखों ने देखा मर्डर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Valeria Marquez Shot Dead: मेक्सिको की TikTok स्टार वेलेरिया मार्केज की मंगलवार रात 13 मई को लाइव स्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। 23 वर्षीय वेलेरिया मार्केज एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर भी थीं जो मेक्सिको के जलिस्को की रहने वाली थीं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, यही कारण है कि उनकी मौत से फैंस सदमे में आ गए हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

ये दर्दनाक घटना सांता मारिया शॉपिंग प्लाजा में स्थित वेलेरिया मार्केज के ब्यूटी सैलून ‘ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज’ के अंदर घटी थी। अपने सैलून में वेलेरिया टिकटॉक पर लाइव थीं और अपने फैंस से बातचीत कर रही थीं। तभी उनपर जानलेवा हमला हो गया।

सामने आई जानकारी की माने तो, वेलेरिया मार्केज लाइव सेशन कर रही थीं कि इस बीच उनके सैलून में एक आदमी बंदूक लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। ब्यूटी इन्फ्लुएंसर कैमरे के सामने ही बेहोश हो गईं। पहले तो फैंस को लगा कि शायद वेलेरिया कोई प्रैंक कर रही हैं। फिर थोड़ी बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर फैंस को पता लगा कि उनका मर्डर हो चुका है।


पुलिस ने आते ही उनकी मौत की जांच शुरू कर दी है। वेलेरिया के परिवारवालों को भी उनकी बॉडी की पहचान करने के लिए बुलाया गया। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है। जलिस्को स्टेट प्रॉसिक्यूटर ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा कि मौत की जांच एक महिला हत्या (femicide) के रूप में की जा रही है। महिला हत्या का मतलब है कि किसी महिला या लड़की की हत्या केवल उसके जेंडर की वजह से की जाए।

वेलेरिया ने पहले लाइव में कहा था कि उनकी गैर-मौजूदगी में कोई उन्हें महंगा गिफ्ट देने के लिए आया था। वो ये गिफ्ट केवल वेलेरिया को ही पकड़ाने की जिद कर रहा था और फिर बिना डिलीवरी किए सैलून से चला गया।

पढ़ें :- नहीं रिलीज हुई बालकृष्ण स्टारर अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

 

Advertisement