Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Solar AC : अब बिजली बिल से छुटकारा, लो वोल्टेज व लाइट के आने और जाने का झंझट भी खत्म

Solar AC : अब बिजली बिल से छुटकारा, लो वोल्टेज व लाइट के आने और जाने का झंझट भी खत्म

By संतोष सिंह 
Updated Date

Solar AC : गर्मियों में अगर बिजली का बिल ज्यादा आता है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बगैर बिजली बिल के भुगतान के एसी का मजा आसानी से ले सकते हैं। जी हां आपने सही सुना है। सोलर एसी (Solar AC) एक शानदार ऑप्शन हो सकता है, उन इलाकों के लिए जहां बिजली कम आती है। साथ ही अगर बिजली का बिल ज्यादा आता है, तो सोलर एसी एक शानदार ऑप्शन है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

बता दें कि जैसे गर्मियां शुरू होती है, तो लाइट के कटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गर्मियों में एसी नहीं चल पाती हैं। ऐसे में सोलर एसी (Solar AC)  एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि सोलर एसी (Solar AC)  को नॉर्मल एसी के मुकाबले खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं। लेकिन यह एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है। एक बार सोलर एसी (Solar AC)  लगवाना होता है। इसके बाद लाइट के आने और जाने से छुटकारा मिल जाता है।

बिजली के बिल से छुटकारा

सोलर लाइट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें बिजली का बिल जीरो आता है। जब आप एक बार सोलर एसी (Solar AC)  लगवा लेते हैं, तो करीब 20 से 25 साल तक बिना बिजली के बिल के एसी चला सकते हैं।

कई तरह के एसी हैं मौजूद

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

मार्केट में कई तरह के सोलर एसी मौजूद हैं। यह एसी 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं। साथ ही सोलर एसी (Solar AC)  विंडो और स्पिलिट ऑप्शन में आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव कर सकते हैं।

गर्मियों के मौसम में आमतौर पर एसी रोजाना 14-15 घंटे तक चलती हैं। इससे करीब 20 यूनिट की खपत होती है। जबकि अगर 30 दिनों के हिसाब से देखें, तो पूरे माह 600 यूनिट खर्च होती है। ऐसे में एक माह का खर्च करीब 4,500 रुपये हो जाता है।

सोलर मेंटीनेंस में कोई खर्च नहीं

सोलर एसी (Solar AC)  के चलने पर कोई खर्च नहीं आता है। लेकिन मेंटीनेंस का जरूर खर्च आता है, जो कि बेहद मामूली होता है। सोलर एसी (Solar AC)   पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हो जाता है। सोलर पैनल (Solar Panels) के इस्तेमाल में बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च हर 4 से 5 साल में आता है।

सोलर एसी की कीमत

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

1 टन वाले सोलर एसी (Solar AC)   की कीमत करीब 1 लाख रुपये है। वही 1.5 टन वाले सोलर एसी (Solar AC)   की कीमत 2 लाख रुपये है। हालांकि अलग-अलग लोकेशन पर कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।

Advertisement