बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने हाल ही में राजस्थान रॉयल वेडिंग की है। दोनो स्टार्स की रॉयल वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। वहीं अब कपल ने अपनी कॉकटेल पार्टी और मेंहदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपने दोस्तों संग एंजॉय करते नजर आए।
पढ़ें :- सोनाक्षी और जहीर ने सेलिब्रेट की शादी के बाद अपनी पहली दीवाली, शेयर की फोटोज
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें कपल शादी के बाद अपने खास दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अदिति और सिद्धार्थ ने कॉकटेल पार्टी में अपनी वेडिंग आउटफिट ही पहनी है।
इन फोटोज में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक फोटो में ये न्यूली वेड कपल एकसाथ अपनी ड्रिंक एंजॉय करता दिखा। जिसमें दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है। अदिति और सिद्धार्थ की शादी में उनकी खास दोस्त सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पति जहीर इकबाल के साथ शामिल हुई थी।
वहीं इनके अलावा एक्टर दुलकर सलमान भी अदिति और सिद्धार्थ की शादी में चार चांद लगाने पहुंचे। अदिति-सिद्धार्थ की कॉकटेल पार्टी के साथ कपल की मेहंदी सेरेमनी की भी झलक देखने को मिली। इस दौरान अदिति व्हाइट शरारा सूट में दिखी।