मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर रजिस्टर्ड शादी के बार देर शाम शिल्पा शेट्टी के रेस्ट्रॉन्ट बैस्टियन में रिस्पेशन दे रहे हैं, जिसमें करीब एक हजार गेस्ट शामिल होंगे। डीजे गणेश अपनी प्ले लिस्ट से इस पार्टी में समा बांधेंगे। कपल के दोस्तों में शुमार हनी सिंह समेत कई सिलेब्स पार्टी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
पढ़ें :- Sonakshi- Zaheer one month anniversary: सोनाक्षी जहीरकी शादी को 1 महीना हुआ पूरा, स्पेशल डे पर डिनर डेट की रोमांटिक तस्वीरें वायरल
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने बांद्रा वेस्ट के बांद्रा में 81 ऑरियेट के 26वीं मंजिल पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टॉप फ्लोर के अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ रुपये है। फ्लैट की खासियत है कि यह सी फेसिंग है और माहिम बे और बांद्रा-वर्ली सी लिंक का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। चर्चा है कि शादी के बाद दोनों इसी फ्लैट में शिफ्ट होंगे।
शादी से ठीक पहले रविवार दोपहर में सोनाक्षी का एक वीडियो सामने आया। जिसमें वह लूज़ शर्ट और पैंट में नज़र आई हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि एक्ट्रेस शादी से पहले तैयार होने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के स्टूडियो पहुंची थीं।
रजिस्टर्ड शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शिल्पा शेट्टी के रेस्ट्रॉन्ट में रिसेप्शन दे रहे हैं। यह पार्टी रात 8 बजे से शुरू होगी और सुबह चार बजे तक चलेगी। डीजे गणेश ने बताया कि वह कपल के रिसेप्शन में परफॉर्म करेंगे। उनके मुताबिक पार्टी में 1,000 मेहमानों को बुलाया गया है।
पढ़ें :- Swara Bhaskar ने Sonakshi Sinha की शादी को लेकर दिया बड़ा बयान, इस तरह के जोड़े को... पीटा जा सकता...
सोनाक्षी और जहीर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड शादी करेंगे। दोपहर में जहीर को 81 ऑरियेट अपार्टमेंट में घुसते देखा गया। चर्चा है कि दोनों यहीं रजिस्टर्ड शादी करने वाले हैं।