Sonam Kapoor Pics: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हर बार अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. इस बार ट्रेडिशनल अवतार में वह बेहद खूबसूरत लगीं.सोनम अपनी खास दोस्त की शादी के रिसेप्शन में गईं थीं. जहां उनका ट्रे़डिशनल लुक (Traditional Look) सभी को बेहद पसंद आया.
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
आपको बता दें, सोनम (Sonam Kapoor) ने रेड कलर की बांधनी टाइप बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को हैवी नेकपीस (heavy neckpiece), झुमके और टीके से कंप्लीट किया था.
सोनम का ये सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. इस लुक को उन्होंने पोटली बैग से कंप्लीट किया.सोनम ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम ने लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. वो रैंप शो और बाकी चीजों में नजर आती हैं.लेकिन लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं. सोनम आखिरी बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आईं थीं.