Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:श्यामकाट पुल के पास संदिग्ध युवक से लाखों का नेपाली गांजा बरामद 

सोनौली:श्यामकाट पुल के पास संदिग्ध युवक से लाखों का नेपाली गांजा बरामद 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्यामकाट पुल के पास से नेपाल से भारत में अवैध रूप से मादक पदार्थ ला रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 1060 ग्राम नेपाली गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पढ़ें :- MCD में रोहिंग्या और अमित शाह के बयान को लेकर खूब हंगामा

सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक व्यक्ति मादक पदार्थ की खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाला है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी सोनौली अभय नारायण सिंह और एसएसबी के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने श्यामकाट पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा।

जांच के दौरान युवक के झोले से मादक पदार्थ नेपाली गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान राजकुमार यादव उर्फ करन (पुत्र मनोज यादव, निवासी ग्राम सिक्टहन, थाना खैरेनी, जनपद रुपनदेही, नेपाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर गांजा का तौल कराया, जो 1060 ग्राम निकला।

सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

पढ़ें :- Jhansi News : थाने में न्याय मांगने आए फरियादी को एसएचओ सुधाकर कश्यप ने 41 सेकंड में जड़ें 31 थप्पड़, शिकायत के बाद सस्पेंड
Advertisement