Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सड़क पर उतरे एसपी, देखा-कहीं चोरी छुपे शराब तो नहीं बिक रही है

सड़क पर उतरे एसपी, देखा-कहीं चोरी छुपे शराब तो नहीं बिक रही है

By Shital Kumar 
Updated Date

गौरतलब है कि सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करा दी है और इस निर्देश का पालन कराने के लिए भी अफसरों ने मैदान संभाल लिया है।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

मुख्यमंत्री की मंशा को पूर्ण करने हेतु और पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा स्वयं नगर निगम क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबंधित करने में पृथक पृथक टीम गठित कर प्रमुख शराब ठिकानों पर जाकर आदेश के पालन को कराया सख़्ती से पालन एवं सुनिश्चित किया कि शराब की बिक्री एवं सेवन ना हो।

थाना भैरवगढ पुलिस टीम द्वारा काल भैरव क्षेत्र में प्रसाद के रूप में बिक्री होने वाली शराब की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों से शराब बिक्री ना करने की समझाइश दी गई व बिक्री ना करने के संबंध में शपथ पत्र भी भरवाये गए। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में शराब बंदी का सख़्ती से पालन कराया जा कर सभी सरकारी एवं निजी शराब की दुकानों पर शराब विक्री बंद की गई साथ ही प्रमुख इलाकों में निगरानी भी बढ़ायी गई हैं।

Advertisement