Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आगामी महाकुंभ व स्नान पर्वों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बुधवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा के अति संवेदनशील मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

उन्होंने नौतनवा और सोनौली क्षेत्र के अति संवेदनशील स्थानों का जायजा लेते हुए सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नौतनवा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित बैरिहवा घाट का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सोनौली थाना क्षेत्र के श्याम काट बगिया क्षेत्र का निरीक्षण किया, जो नेपाल से जुड़ा हुआ एक पगडंडी मार्ग है।

सूत्रों के अनुसार निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य इंडो-नेपाल सीमा से होकर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। इस दौरान पुलिस कप्तान ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान सीमा सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की ड्यूटी को और सुदृढ़ बनाने की बात कही।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
Advertisement