BCCI is more powerful than ICC? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI), मौजूदा समय दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। जिसे दुनिया का सबसे प्रभावशाली बोर्ड के रूप में देखा जाता है, लेकिन बीसीसीआई को आईसीसी (ICC) से भी ज्यादा पावरफुल बताना बहुत बड़ी बात हो गयी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई ज्यादा पावरफुल बताकर सनसनी मचा दी है।
पढ़ें :- ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, चैंपियन टीम से छह खिलाड़ी, टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
एबीसी स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिन्स, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड समेत कई खिलाड़ियों ने आईसीसी, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को लेकर अलग-अलग जवाब दिये हैं। यहां बता दें कि आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल दुनिया यानी आईसीसी, क्रिकेट की वैश्विक नियामक संस्था है। दुनियाभर में क्रिकेट चलाता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई, भारत के क्रिकेट को हैंडल करता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को बड़ा (Big) बताया। ट्रैविस हेड ने बीसीसीआई को शासन करने वाला रूलर (Ruler), आईसीसी को सेकेंड (Second) और इंडियन क्रिकेट को मजबूत (Strong) बताया। उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी के नाम पर पास कर दिया, और इंडियन क्रिकेट को मजबूत (Strong) बताया। ग्लेन मैक्सवेल ने बीसीसीआई को ताकतवर (Powerful), आईसीसी को बॉस (Boss) और इंडियन क्रिकेट को जबर्दस्त (Fantastic) बताया।
Describe the BCCI, the ICC and Indian cricket in one word…. Don't worry everyone, Smudge was just jokin! pic.twitter.com/AxJZJT15P8
पढ़ें :- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? बड़ा अपडेट आया सामने
— ABC SPORT (@abcsport) December 23, 2024
एलेक्स कैरी ने बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट को ताकतवर (Powerful) बताया। इसके बाद स्मिथ ने बीसीसीआई को पावरहाउस बताया और फिर आईसीसी के नाम पर कहा, उतना पावरफुल नहीं… फिर तुरंत ही स्मिथ को समझ आ गया कि उनसे गलती हो गई है, उन्होंने गलती सुधारते हुए कहा नहीं… नहीं… मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं, मैं तो मजाक कर रहा था। वहीं, अंत में नाथन लायन ने बीसीसीआई को बड़ा (Big), आईसीसी को बॉस (Boss) और इंडियन क्रिकेट को जुनूनी (Passionate) बताया।