RO और ARO पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है। कोचिंग संचालक लखनऊ के गोमतीनगर में कॉमर्स की कोचिंग चलाता था।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
एसटीएफ ने कोचिंग संचालक अमित सिंह को गिरफ्तार किया है। आर ओ औऱ एआऱओ पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा है। राजीव से पूछताछ के बाद आरओ और एआरओ अभ्यर्थियों को एकट्ठा करने वाले कोचिंग संचालक अमित सिंह को गिरफ्तार किया है।
अमित सिंह गोंडा का रहने वाला है उसने एसटीएफ से पूछताछ में बताया कि वह लखनऊ में कॉमर्स की कोचिंग चलाता था। उसी दौरान बलिया के दीपक दुबे के माध्यम से मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के संपर्क में आया था।
पेपर लीक में गिरफ्तार हुए यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही अरुण कुमार सिंह और सौरभ शुक्ला ने पूछताछ में अमित सिंह की भूमिका बताई थी। राजीव नयन ने आरओ और एआरओ का पेपर पच्चीस लाख रुपये में डॉ शरद सिंह को बेचा था।
आरओ और एआऱओ के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी उपलब्ध करने के लिए राजीव ने अमित सिंह से कहा था। प्लानिंग थी कि आरओ औऱ एआरओ के सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ और प्रय़ागराज में पेपर का उत्तर पढ़ाया जाएगा। उक्त परीक्षा के पेपर के बदले डॉ शरद सिंह ने 15 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी देना तय हुआ था। बाकी बैसा काम होने के बाद देना था।