Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार के आरा में ताजिया जुलूस पर पथराव, दो लोग गिरफ्तार

बिहार के आरा में ताजिया जुलूस पर पथराव, दो लोग गिरफ्तार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार के आरा में गुरुवार को चेहल्लुम के मौके पर ताजिया जुलुस निकाला गया। इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा पथराव करने की खबर सामने आयी है। अचानक ईंट पत्थर चलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया।

पढ़ें :- Viral Video: कार्यकर्ता को धक्का देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, कहा-"जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है"

आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

हालंकि पुलिस ने मामले को शांत करा दिया। वहीं पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में सभी जगह चेहल्लुम और जन्माष्टमी के जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से निकाले गए। मगर आरा के नगर थाना इलाके में चेहल्लुम का ताजिया जुलुस समाप्ति की ओर था।

शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर से दो भाईयों ने दो तीन ईंट नीचे फेंक दी

पढ़ें :- आप एयर शो करें या रोड शो, बिहार और युवाओं का क्या भला होगा? तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना

तभी शीश महल चौक पर एक घर के ऊपर से दो भाईयों ने दो तीन ईंट नीचे फेंक दी। जिसे जुलुस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दी गई और स्थिती को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। इके बाद एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और माहौल पर काबू पाया गया।

Advertisement