Holi-Juma Namaaz controversy: होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर लगातार अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा की अपील को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में मेयर अंजुम आरा ने हिंदू समाज से दो घंटे के लिए होली रोकने की अपील की है। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने उन्हें आतंकी विचारों वाला बता दिया।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा की दो घंटे होली रोकने की अपील पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने एक समाचार एजेंसी को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दरभंगा की मेयर ग़ज़वा-ए-हिंद और आतंकवादी मानसिकता की महिला हैं, जिस परिवार से वो आती हैं, उनका पुराना इतिहास रहा है. होली हर जगह मनाई जाएगी, जिन्हें ये पसंद नहीं है वो इससे बचें। आरजेडी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोग कहां हैं? चुप क्यों हो गए हैं? वो आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वो आग नहीं लगेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, होली का जश्न नहीं रुकेगा. एक मिनट के लिए भी ब्रेक नहीं लगेगा। होली शानदार तरीके से मनाई जाएगी।”
मेयर अंजुम आरा की अपील
दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने मीडिया से कहा, ‘पर्व त्योहार में झगड़ा कोई नहीं करना चाहता है। दो चार लोग असामाजिक तत्वों के रहने के कारण यह सब होता है।दरभंगावासियों को कुछ भी ऐसा लगता है तो जिला प्रशासन से मदद लीजिए जिससे कोई भी दुर्घटना होने से बच सकें।’ उन्होंने कहा, ‘जुमे की नवाज और होली एक ही दिन होने के कारण हमलोग प्रशासन के माध्यम से तरकीब निकाला है कि साढ़े बारह से दो बजे तक होली को रोका जाय या ब्रेक दिया जाए। चूंकि जुमा का समय आगे जा नहीं सकता है।’
मेयर अंजुम आरा ने आगे कहा, ‘जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ गया है तो थोड़ा टाइम टेबल चेंज किया है। सभी लोग से आग्रह यही रहेगा कि साढ़े बारह से दो बजे के बीच मस्जिद और जहां लोग नवाज पढ़ने जाते है वहां पर थोड़ा दूरी बनाए रखने का पहल किया जाना चाहिए।’