जयपुर। कलयुगी बेटे की करतूत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। जो मां अपने बेटे की ख़्वाहिश पूरा करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देती है उसी मां के अंतिम संस्कार में कलयुगी बेटे का घिनौना चेहरा सामने आया है, जो सबको झकझोर देने वाला है। दरअसल, राजस्थान के जयपुर में 80 वर्षीय महिला की मृत्यू के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया। श्मशान में चिता के लिए लकड़ियां भी सजाई गई, लेकिन अचानक मृत मां की जगह उसका बेटा चिता पर लेट गया और चांदी की कड़ियों की मांग करने लाग।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
यूपी पूरी घटना जयपुर ग्रामीण के विराटनगर क्षेत्र की है, जहां बीते 3 मई को दोपहर 80 वर्षीय महिला का निधन हो गया। मां के निधन के बाद बेटों ने अंतिम यात्रा निकाली और मां के शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे। अंतिम संस्कार के समय मुख्य लोगों ने शव को चिता पर रखने से पहले महिला के श्रृंगार के गहने उसकी सेवा करने वाले बड़े बेटे को सौंप दिए। इस दौरान वहां मौजूद छोटा भाई ओमप्रकाश बिफर पड़ा और चिता पर जाकर लेट गया। साथ ही कहने लगा कि पहले मां के चांदी की कड़े दो, ऐसा नहीं करोगे तो यहां से उठूंगा नहीं।
इस कलियुगी बेटे को देखिए यह अपनी मां के चिता पर चांदी के कड़ों के लिए लेटा गया।
इसका कहना है कि- जब तक कड़ा नहीं दोगे तब तक दाह-संस्कार नहीं होने दूंगा। pic.twitter.com/kJtbg4Pz3r
— Priya singh (@priyarajputlive) May 16, 2025
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
वहीं, इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार नहीं था। इसके बाद लोगों ने उसे जबरदस्ती चिता से उठाया तो वो उस पर बैठ गया। आखिर में जब चांदी के कड़े ओमप्रकाश को मिले, तब जाकर दो घंटे बाद महिला का अंतिम संस्कार हो सका। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसके साथ ही बेटे की इस करतूत ने पूरी मानवता को ही शर्मसार कर दिया।