Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में विद्यार्थियों ने किया मां सरस्वती के पूजन अर्चना –

राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में विद्यार्थियों ने किया मां सरस्वती के पूजन अर्चना –

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी शिक्षक संस्थान में बुधवार को मां सरस्वती के पूजन अर्चना बड़े ही धूमधाम श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया गया.

पढ़ें :- Indigo Airlines flights cancelled:  इंडिगो एयरलाइंस का यात्रियों को बड़ा झटका, दिल्ली से आज की सभी घरेलू उड़ानें रद्द

मुख्य यजमान संस्थान के निदेशक डॉ.शोभाराम साहू ने मां सरस्वती की विधि विधान से पूजन अर्चना तथा हवन कराया गया.कथा वाचक पं० अमित त्रिपाठी द्वारा पूजन कराया गया.

इस अवसर पर मां सरस्वती वीणा वादीनी से कॉलेज के निर्देशक व शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने पूजा अर्चना कर आशीष प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया.

प्रधानाचार्य डॉक्टर शोभाराम साहू ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में मां सरस्वती एक मात्र ऐसे देवी हैं जिनकी पूजन अर्चना से विद्यार्थी जीवन तृप्त होता है.

इस दौरान छाया राठौर साहू,अजीत प्रताप सिंह,राघवेंद्र चौबे, हरेंद्र प्रसाद,सनी श्रीवास्तव,रामचन्द्र भारती, अजय यादव संजीव यादव सबेनूर श्रेया पिंकी गुप्ता हरिओम अभिषेक सहित ज्यादा संख्या छात्र छात्राएं आदि लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- US fighter jet crashes : अमेरिका का फाइटर जेट क्रैश , बाल-बाल बचा पायलट

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Advertisement