Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एमपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन

एमपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा का आकस्मिक निधन

By Shital Kumar 
Updated Date

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। सलूजा बुधवार दोपहर ही सीहोर से लौटे थे। वे वहां एक रिसोर्ट में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां तबीयत खराब हुई तो उन्होंने एसिडिटी की गोली बुलवाकर खा ली। इसके बाद वे इंदौर के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

दोपहर बाद वे रानीबाग स्थित अपने निवास पहुंचे। यहां अचानक उन्हें उल्टी हुई और चक्कर आया, वे बेहोश हो गए। स्वजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सलूजा के निधन की खबर मिलते ही भाजपा नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे।

सलूजा वर्षों तक कांग्रेस प्रवक्ता रहे

सलूजा वर्षों तक कांग्रेस प्रवक्ता रहे। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे, लेकिन 1984 दंगों को लेकर उठे विवाद के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली।
भाजपा में भी उन्होंने प्रवक्ता की भूमिका बखूबी निभाई। सलूजा सोशल मीडिया पर अत्यंत सक्रिय रहा करते थे। वे अक्सर एक्स हैंडल पर कांग्रेस को आडे हाथ लिया करते थे। उनकी पोस्ट की चर्चा शहरभर में हुआ करती थी। सलूजा का शव फिलहाल जुपिटर अस्पताल की मार्च्यूरी में रखवाया गया है।

पढ़ें :- Porn Star बनने की सनक में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर रिश्तेदारों को भेजी
Advertisement