Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sukhoi-Mirage Fighter Plane Crashed : सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश, वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी बैठाई

Sukhoi-Mirage Fighter Plane Crashed : सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश, वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी बैठाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sukhoi-Mirage Fighter Plane Crashed: मध्य प्रदेश के मुरैना के पास शनिवार सुबह दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इनमें एक विमान सुखोई-30(Sukhoi-30) है, जबकि दूसरा विमान मिराज -2000 (Mirage -2000) है। दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) से उड़ान भरे थे, वहां अभ्यास चल रहा था। लेकिन, किसी कारण बस दोनों विमान आपस में टकरा गए। आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों विमानों को जमीन की ओर गिरते हुए देखा गया है। पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोग जब मौके पर पहुंचे तो वहां विमान का मलबा पड़ा हुआ था और उसमें आग लगी हुई थी।

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी लोगों को राहत

सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक हादसे के सही कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है। यह हादसा मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के जंगल में हुआ है। मुरैना के जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। दो पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। जबकि एक पायलट की मौत हो गई है। हादसे के बाद वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी बैठा दी है। जो यह जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराकर दुर्घनाग्रस्त हुए हैं या फिर किन्ही और कारणों से हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सुखोई-30(Sukhoi-30)  में दो पायलट सवार थे जबकि मिराज -2000 (Mirage -2000) में एक पायलट था।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख से की बात

घटना की जानकारी मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने वायुसेना प्रमुख से फोन पर बात की है। रक्षामंत्री ने पूरी जानकारी लेने के बाद सेनाध्यक्ष को घटना के कारणों की जांच कराने और जल्द से जल्द रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में रिपोर्ट देने को कहा है। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने राहत कार्य भी तेज करने के निर्देश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय से मिले इनपुट के मुताबिक खुद रक्षामंत्री CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और लगातार घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्लेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30(Sukhoi-30) और मिराज -2000 (Mirage -2000) विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
Advertisement