नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र मंगलवार को चुनाव सुधार पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जवाब दिया। राहुल गांधी ने आरएसएस पर देश की सभी संस्थाओं और चुनाव आयोग पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया था। इस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ये चुनाव आयोग की बात करते हैं।
पढ़ें :- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ठुकराया 'वीर सावरकर अवॉर्ड', बोले-बिना पूछे और मेरी सहमति बगैर कैसे कर दिया मेरा नाम शामिल ?
भाजपा सांसद ने कहा कि, देश के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन, जब वह रिटायर होते हैं तो उन्हें सूडान का राज्यपाल बना दिया जाता है। वीएस रमादेवी जब रिटायर होती हैं तो उन्हें हिमाचल का गवर्नर बना देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीएन शेषन जब रिटायर होते हैं उन्हें अहमदाबाद में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार के रूप में उतार देते हैं।
डिग्री दूबे,
फेक डिग्री की तरह – सदन में फेक वक्तव्य भी देते हैं!
• देश के पहले चुनाव कमिश्नर सुकुमार सेन के रिटायर होने पर कांग्रेस ने उन्हें सूडान का राज्यपाल नहीं बनाया था
पढ़ें :- ऐसा कानून क्यों बनाया गया जो चुनाव आयोग को चुनाव के 45 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने की अनुमति देता है: राहुल गांधी
• उन्हें सूडान ने 1953 में अपने पहले चुनाव कराने के लिए बुलाया था
बुड़बक, अंतर तो बूझते हो ना?! pic.twitter.com/zwaLO4Prge
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 9, 2025
भाजपा सांसद के इस बयान के वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेता ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, डिग्री दूबे, फेक डिग्री की तरह-सदन में फेक वक्तव्य भी देते हैं! देश के पहले चुनाव कमिश्नर सुकुमार सेन के रिटायर होने पर कांग्रेस ने उन्हें सूडान का राज्यपाल नहीं बनाया था। उन्हें सूडान ने 1953 में अपने पहले चुनाव कराने के लिए बुलाया था। बुड़बक, अंतर तो बूझते हो ना?
पढ़ें :- BJP के लोग कभी नेहरू जी की ऊंचाई नहीं छू सकते, नीचे हैं-नीचे ही रहिए...राज्यसभा में बोले खरगे
बुडबक @INCIndia सूडान में चुनाव आयोग को 1953 में गवर्नर ही बोलते थे, रिटायर होने के बाद सुकुमार सेन को @RahulGandhi जी वर्दमान सरकारी विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था 1960 में ।जाहिल प्रवक्ता बरबाद करने के लिए काफ़ी है https://t.co/3zFoGaRCXU
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 10, 2025
वहीं, सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, बुडबक कांग्रेस सूडान में चुनाव आयोग को 1953 में गवर्नर ही बोलते थे, रिटायर होने के बाद सुकुमार सेन को राहुल गांधी जी वर्दमान सरकारी विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था 1960 में। जाहिल प्रवक्ता बरबाद करने के लिए काफ़ी है।