Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुप्रिया श्रीनेत ने ​निशिकांत दुबे को कहा-“बुड़बक” तो BJP सांसद बोले-जाहिल प्रवक्ता बरबाद करने के लिए काफ़ी

सुप्रिया श्रीनेत ने ​निशिकांत दुबे को कहा-“बुड़बक” तो BJP सांसद बोले-जाहिल प्रवक्ता बरबाद करने के लिए काफ़ी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र मंगलवार को चुनाव सुधार पर चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर जवाब दिया। राहुल गांधी ने आरएसएस पर देश की सभी संस्थाओं और चुनाव आयोग पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया था। इस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ये चुनाव आयोग की बात करते हैं।

पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान

भाजपा सांसद ने कहा कि, देश के पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन, जब वह रिटायर होते हैं तो उन्हें सूडान का राज्यपाल बना दिया जाता है। वीएस रमादेवी जब रिटायर होती हैं तो उन्हें हिमाचल का गवर्नर बना देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीएन शेषन जब रिटायर होते हैं उन्हें अहमदाबाद में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार के रूप में उतार देते हैं।

भाजपा सांसद के इस बयान के वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेता ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, डिग्री दूबे, फेक डिग्री की तरह-सदन में फेक वक्तव्य भी देते हैं! देश के पहले चुनाव कमिश्नर सुकुमार सेन के रिटायर होने पर कांग्रेस ने उन्हें सूडान का राज्यपाल नहीं बनाया था। उन्हें सूडान ने 1953 में अपने पहले चुनाव कराने के लिए बुलाया था। बुड़बक, अंतर तो बूझते हो ना?

पढ़ें :- TMC सांसदों की हिरासत को लेकर केंद्र पर बिफरे अभिषेक बनर्जी, बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को दी गई सज़ा

वहीं, सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, बुडबक कांग्रेस सूडान में चुनाव आयोग को 1953 में गवर्नर ही बोलते थे, रिटायर होने के बाद सुकुमार सेन को राहुल गांधी जी वर्दमान सरकारी विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था 1960 में। जाहिल प्रवक्ता बरबाद करने के लिए काफ़ी है।

 

पढ़ें :- “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी: राहुल गांधी
Advertisement