Surbhi Jyoti Birthday Special: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti ) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे पर एक्ट्रेस अपने पति के साथ वेकेशन एंजॉय करती दिखी. इस वेकेशन से कई खूबसूरत फोटोज अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
टीवी शो ‘कबूल है’ में जोया का किरदार निभाकर घर-घर फेमस होने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सुरभि 28 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर वो अपने पति और खास दोस्तों के साथ वेकेशन पर पहुंची.
इस वेकेशन पर सुरभि का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ग्रीन बिकिनी पहने हुए पूल पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं. सुरभि ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आईलैंड टाइम.’ एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस लाइक कर रहे हैं और जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं.
वहीं एक फोटो में सुरभि सेल्फी लेती हुई भी नजर आई. जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे टू मी..’ बता दें कि सुरभि ज्योति ने पिछले साल अक्टूब में सुमित सूरी से शादी की थी. शादी के बाद से एक्ट्रेस पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.