Sydney Airport Fire broke : सिडनी एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब क्वांटास विमान के इंजन में विस्फोट के बाद आग लग गई। खबरों के अनुसार,शुक्रवार दोपहर को उड़ान भरने के दौरान क्वांटास विमान के इंजन में उस समय विस्फोट हो गया जब रनवे के पास घास में आग लग गई।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ख्वाहिश पूरी, मिला नोबेल शांति पुरस्कार! वेनेजुएलाई नेता मारिया मचाडो ने किया भेंट
ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर तीसरे रनवे के पास लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन और बचाव दल को तैनात किया गया। न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्रों ने बताया कि आग क्वांटास की उड़ान QF520 के इंजन में विस्फोट के कारण लगी, जो ब्रिस्बेन जा रही थी, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से ठीक पहले सिडनी से रवाना हुई थी।