Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. food poisoning: गर्मियों में सेहत का रखें खास ख्याल, फूड पॉइजनिंग का रहता है अधिक खतरा

food poisoning: गर्मियों में सेहत का रखें खास ख्याल, फूड पॉइजनिंग का रहता है अधिक खतरा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में खान पान का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। इस मौसम में बहुत अधिक देर का रखा खाना सेहत बिगाड़ सकता है। क्योंकि गर्मियों में खाने पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही फूड पॉइजनिंग का शिकार बना सकते है। फूड पॉइजनिंग संक्रमित और खराब खाना खाने की वजह से होता है जो पाचन पर असर डालता है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

फूड पॉइजनिंग होने पर मरीज को उल्टी, दस्त, पेट दर्द जैसी परेशानियां होने लगती है. गर्मी में तापमान अधिक होने की वजह से खाना जल्दी खराब होता है और यही कारण है कि इस मौसम में फूड पॉइजनिंग के केस तेजी से बढ़ते है।

फूड पॉइजनिंग होने पर शरीर में दिखते है ये लक्षण

संक्रमित या खराब खाना खाने पर दो से छह घंटे के अंदर फूड पॉइजनिंग के लक्षण शरीर में नजर आने लगते है। जिसमें से फूड पॉइजनिंग होने पर पेट दर्द या ऐंठन, उल्टी, दस्त, जी मिचलाना, बुखार, थकान कमजोरी, सिर दर्द, और डिहाइड्रेशन की दिक्कत होने लगती है।

फूड पॉइजनिंग से बचने के उपाय

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए हमेशा ताजा और साफ खाना खाएं। बहुत अधिक देर का, बासी और खुला रखा खाना खाने से बचें। खाने को ठंडी जगह या फ्रिज में रखें। बाहर का कटा फ्रूट या खुले में रखा फूड न खाएं। हमेशा साफ पानी पीएं। पानी को उबालकर या फिल्टर करके ही पिएं।

खाना बनाने से पहले और खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करना और धोना न भूलें। बाजार में मिलने वाले नॉन-वेज आइटम्स को पूरी तरह पकाकर ही खाएं । फ्रिज में रखा खाना दोबारा गर्म करके ही खाएं।

फूड पॉइजनिंग के घरेलू इलाज

अगर आपको शरीर में फूड पॉइजनिंग के शुरुआती लक्षण नजर आ रहे हैं तो आप कुछ घरेलू उपायों से राहत पा सकते हैं।

1. ORS या नमक-शक्कर का घोल: डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ORS पिएं। घर में नमक और शक्कर का घोल बनाकर भी पी सकते हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

2. नींबू पानी और नारियल पानी: ये शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं और पानी की कमी पूरी करते हैं।

3. सादा खाना खाएं: उबला हुआ चावल, खिचड़ी या दाल जैसे हल्के और सुपाच्य भोजन लें।

4. अदरक और पुदीना का सेवन: अदरक की चाय या पुदीना पानी से उल्टी और जी मिचलाने में आराम मिलता है।

5. छाछ या दही: ये पेट के बैक्टीरिया को संतुलित रखते हैं और पाचन में मदद करते हैं।

Advertisement