कभी बारिश तो कभी धूप बदलते मौसम में बुखार होना बेहद आम समस्या है। बुखार होने पर कुछ लोगो को मुंह कड़वा होने या थूक कड़वा होने जैसा लगता है। या जीभ में कड़वाहट होने लगती है। ऐसे में कुछ भी खाने पीने में अच्छा नहीं लगता है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
मुंह की कड़वाहट को दूर करने के लिए टमाटर का सूप आपकी मदद कर सकता है। टमाटर का सूप पीने में जितना टेस्टी होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इस सब्जी का सूप पीने से जुबान का कड़वापन और कसैलापन कम होने लगता है। साथ ही बुखार से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। आप 24 घंटे में एक से दो कप सूप पी सकते हैं।
बुखार आने पर मुंह के स्वाद पर बेहद बुरा असर पड़ता है, इस परेशानी को दूर करने के लिए आप नमक के गरारे कर सकते हैं, इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। अगर दिन में 2 से 3 बार ऐसा करेंगे तो नमक के एंटीसेप्टिक गुण के कारण बैक्टीरियाज खत्म हो जाएंगे और टेस्ट बेहतर होगा।
ऐलोवेरा का इस्तेमाल आमतौर पर स्किन की खूबसूरती के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप बुखार आने पर भी कर सकते है। ऐलोवेरा जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेंट्री और एंटीमाइक्रोबियल पॅॉपर्टीज मुंह के कड़वेपन को आसानी से दूर कर सकता है।