Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tasty and Crispy Aloo Tikki: घर में इस तरह से बनाएं टेस्टी और कुरकुरी आलू टिक्की, भूल जाएंगी महंगे रेस्टोरेंट और होटल का स्वाद

Tasty and Crispy Aloo Tikki: घर में इस तरह से बनाएं टेस्टी और कुरकुरी आलू टिक्की, भूल जाएंगी महंगे रेस्टोरेंट और होटल का स्वाद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Tasty and Crispy Aloo Tikki:  चाट और टिक्की के दीवानों की कमी नहीं है। आज भी कई लोग ऐसे है जो चाउमिन, मोमोज की जगह उनके दिल में टिक्की और चाट बसता है। कई लोग घर में इसे बनाते है तो उसमें न तो वो स्वाद मिलता है और न ही वैसा कुरकुरा पन भी नहीं आता है।

पढ़ें :- Bread ki kachauri: घर में अचानक मेहमान आ गए हो तो सर्व करें ब्रेड की कचौड़ी

अगर आपको भी घर में टिक्की बनाते समय यही शिकायत रहती है तो आज हम आपको बाजार जैसी टिक्की बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इस टिक्की से आपको न सिर्फ चाट वाली टिक्की का जायका लगेगा बल्कि इस टिक्की से आप बर्गर भी बना सकती है। तो चलिए फिर जानते बाजार जैसी टेस्टी और कुरकुरी टिक्की घर में बनाने का तरीका।

Image Source Google

बाजार जैसी कुरकुरी आलू टिक्की बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

4-5 उबले आलू
तेल 3-4 चम्मच
धनिया की पत्ती बारीक कटी हुई
कॉर्न फ्लोर 2-3 चम्मच
नमक स्वादानुसार
हरी मिर्च बारीक कटी हुई
जीरा पाउडर
धनिया पाउडर

पढ़ें :- Millet Pakoda Kadhi recipe: लंच में ट्राई करें सेहत से भरपूर मिलेट पकौड़ा कढ़ी की रेसिपी

कुरकुरी आलू टिक्की बनाने का ये है तरीका

महंगे रेस्टोरेंट और होटल जैसी कुरकुरी आलू की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आलूओं को उबाल लें। ठंडा करके छील लें। किसी प्लेट में मैश कर लें। इसमें बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च डालकर मिक्स करें। – इसमे भुना जीरा, धनिया और नमक डालें।

Image Source Google

साथ में कॉर्न फ्लोर को डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।गोल आकार की टिक्की बना लें।लोहे का तवा गर्म करें और तेल डालकर सारी टिक्कियों को सेंक लें। दोनों तरफ सुनहरा सेंकने के बाद टिक्कियों को तवे के किनारे पर रख लें।बीच में तेल डालें और गर्म होने दें।जब तेल गर्म हो जाए तो एक टिक्की डालकर उसे करछूल से चपटा करें और सुनहरा होने तक तलें। इसी तरह से सारी टिक्की तल लें और बस तैयार है टेस्टी क्रिस्पी बाजार जैसी टिक्कियां। इन्हें चाट बनाने या बर्गर बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

पढ़ें :- Sweet Potato Chaat: फ्री टाईम में कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें शकरकंदी की चाट
Advertisement