Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Tata Punch CNG : पंच सीएनजी की प्री-बुकिंग शुरू, जानें लांच के बारे

Tata Punch CNG : पंच सीएनजी की प्री-बुकिंग शुरू, जानें लांच के बारे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Punch CNG : टाटा पंच एसयूवी की अपार सफलता के बाद कंपनी का हौसला बुलंद है। कंपनी  सीएनजी ऑटो बाजार में एसयूवी एसयूवी टाटा का दबदबा बढ़ाने के लिए पंच सीएनजी की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है।  टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) वेरिएंट मॉडल मार्केट में उतार रही है। खबरों के मुताबिक टाटा पंच सीएनजी मॉडल की अनौपचारिक रूप से प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 21000 रूपये के टोकन मनी से बुकिंग रिजर्व किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है, कि पंच मॉडल के सीएनजी वेरिएंट अगस्त महीने के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।
खबरों के मुताबिक यह मॉडल दो सिलेंडर से लैस है। जो 15 लीटर वाली हो सकती हैं। जिनकी कुल क्षमता 30 लीटर की होगी।

पढ़ें :- Mahindra XUV 3XO : आ गई एक्सयूवी 3एक्सओ , स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा

फीचर्स
पंच मॉडल के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी की तरफ से इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एबीएस, ऐप्पल कारप्ले जैसी सुविधा देखी जा सकती है.

इंजन
टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट मॉडल के इंजन में साइकिल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. कंपनी अपने पंच मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है, जो करीब 76 बीएचपी और 97 एनएम टॉर्क जनरेट करती है, संभावना है कि इतना ही ताकत सीएनजी वेरिएंट मॉडल भी करेंगी.

कंपनी का ये सीएनजी मॉडल 50 हजार से 60 हजार रूपये अधिक महंगा हो सकता है।

पढ़ें :- Honda Motorcycle and Scooter Sales : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की बिक्री 27% बढ़ी , कंपनी ने बेचें इतने यूनिट
Advertisement