Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. TB in stomach:फेफड़ों में ही नहीं पेट में भी होता है टीबी, शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

TB in stomach:फेफड़ों में ही नहीं पेट में भी होता है टीबी, शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

TB in stomach: टीबी फेफड़ों में ही नहीं बल्कि पेट में भी होती है। यह बैक्टीरिया तब फैलता है जब टीबी से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने और थूकने और संपर्क में आने पर ड्रॉफलेट्स हवा के माध्यम स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर के अंदर पहुंच जाता है।

पढ़ें :- Mandira Bedi Fitness: 50 की उम्र में भी 30 की नजर आती हैं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी, ये है उनकी फिटनेस का राज

पेट की टीबी पेट के पेरिटोनियम लिम्फ नोड्स और आंतो को प्रभावित कर सकती है। वहीं कुछ मामलों में पेट की टीबी किडनी,लिवर और पैंक्रियाज को भी प्रभावित कर सकती है। टीवी एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है।

पेट में टीबी होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते है। पेट में टीबी होने पर पेट में अचानक तेज दर्द होने लगता है। पेट दर्द के साथ साथ ऐंठन होने लगती है। नाभि के आस पास दर्द हो सकता है।

पेट में टीबी होने पर हल्का बुखार महसूस हो सकता है।हल्के बुखार के साथ साथ जिसे पेट में टीबी को उसे अधिक पसीना आ सकता है।
भूख में कमी या खाने की इच्छा न होना भी पेट में टीबी का एक लक्षण हो सकता है।

अगर कम खाने के बावजूद आपको पेट भरा हुआ महसूस होता है या खाना खाने का मन नहीं करता है, तो इसे हल्के में न लें। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलकर जांच करवानी चाहिए।

पढ़ें :- Benefits of Jackfruit: स्वाद में ही नहीं पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है कटहल, खाने से होते हैं ये फायदे

इसके अलावा पेट में टीबी होने पर वजन कम होता है। साथ ही बार बार दस्त की दिक्कत होने लगती है या फिर कब्ज हो सकता है। पेट में टीबी होने पर पाचन तंत्र पर बुरा असर डालता है।

Advertisement