Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Tej Pratap Video: ललना… CM होईहैं… ओसे ऊपरा PM होईहैं…तेज प्रताप यादव के ट्वीट ने बढ़ाया सियासी पारा

Tej Pratap Video: ललना… CM होईहैं… ओसे ऊपरा PM होईहैं…तेज प्रताप यादव के ट्वीट ने बढ़ाया सियासी पारा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Tej Pratap Video: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। दरअसल, तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं। इस वीडियो में वो साइइिकल से यात्रा करते हुए दिख रहे हैं।

पढ़ें :- Bihar News: बिहार में जेडीयू को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने दिया इस्तीफा, राजद में हो सकते हैं शामिल

इसके जरिए वो पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं। ख़ास बात ये है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई दे रहा है। यह गाना भोजपुरी में है जो इशारों-इशारों में बिहार की राजनीति और तेजप्रताप की महत्वकांक्षा की ओर इशारा कर रहा है। वीडियो में गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, ‘हमरा जनाता कि बबुआ जीएम होइहें…अरे न न इ त डीएम होइहें…ललना… हिंद के सितारा इ त सीएम होइहें…वो से ऊपर पीएम होइहें हो….’

पढ़ें :- Bihar News: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के अगले दिन विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसको मिला कौन सा विभाग
Advertisement