Tejas crash: दुबई में आयोजित एयर शो में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हुआ। यहां पर भारतीय लड़ाकू विमान तेज क्रैश हेा गया। स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब 2:10 बजे तेजस अपना डेमो फ्लाइट कर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- दुबई एयर शो में शहीद हुए एयर फोर्स के पायलट के परिवार के लिए राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदनाएं
Dubai Air Show: दुबई एयर शो में हिस्सा ले रहा एक तेजस #Tejas फाइटर जेट आज दोपहर हवाई शो के दौरान नीचे गिर गया और क्रैश हो गया। HAL का बनाया हुआ यह एयरक्राफ्ट लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर बड़ी भीड़ के सामने करतब दिखाते हुए नीचे गिरा। इंडियन एयर फोर्स के ऑफिशियल बयान का इंतज़ार है। pic.twitter.com/SprMR1Vqzf
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) November 21, 2025
विमान हादसे में पायलट की मौत हो गयी है। बड़ी संख्या में लोग दुबई एयर शो देखने आए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। भीड़ ने विमान को नीचे गिरते देखा और फिर अचानक उठते धुएं के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।