पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition in Bihar Assembly Tejashwi Yadav) ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है। ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। ये वही सूत्र हैं जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके थे। इसलिए हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है। मूत्र यानि ऐसा अपशिष्ट पदार्थ जो दुर्गंध फैलाता है। चुनाव आयोग (Election Commission) का 80 फीसदी का दावा जमीनी हकीकत से पूरी तरीके से विपरीत है।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। ये वही सूत्र है जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके थे।
इसलिए हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है। मूत्र यानि ऐसा अपशिष्ट पदार्थ जो दुर्गंध… pic.twitter.com/ACwApxQwVr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2025
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने रविवार को भारत निर्वाचन आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग का दावा है कि राज्य में 80% फॉर्म जमा हो चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। उनके साथ इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, नेता दल शकील अहमद खान और विधायक राजेश राम भी मौजूद थे।
तेजस्वी ने कहा कि EC कह रहा है कि 80% फॉर्म भर दिए गए हैं, लेकिन हमारे इलाके में तो फॉर्म अब तक जमा नहीं हुए हैं। कई जगहों पर फॉर्म सड़क पर फेंके हुए मिल रहे हैं। कहीं उन पर जलेबी बिक रही है। ये कैसा पुनरीक्षण है? उन्होंने EC की प्रक्रिया को “ग़ैर पारदर्शी” और “आई वॉश” करार देते हुए कहा कि सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है। OTP की समस्या आ रही है, लेकिन इन तकनीकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। तेजस्वी का आरोप था कि न तो BLO को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं और न ही मतदाताओं को यह बताया गया कि वे दस्तावेज बाद में भी दे सकते हैं।
बिहार में बढ़ते अपराध पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या। पटना में दुकानदार की हत्या। नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या। खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या। गया और नालंदा में दो-दो की हत्या। चारों तरफ सरकारी गुंडों की गोलियां ही गोलियां। अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियां। अपराधियों के सांझेदार NDA नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त।
तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। वहीं, मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया यानी SIR की प्रक्रिया भी जोर-शोर से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बताया कि बिहार के 80.11% मतदाता पहले ही अपने गणना फॉर्म जमा कर चुके हैं।