Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चुनाव से पहले मुश्किलों में फंसे तेजस्वी यादव, दो वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

चुनाव से पहले मुश्किलों में फंसे तेजस्वी यादव, दो वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनाव से पहले दो वोटर आईडी कार्ड मामले को लेकर मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा गया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, शनिवार को तेजस्वी यादव ने अपने ईपिक नंबर के प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं होने की बात प्रेस कॉफ्रेंस में कही थी। हालांकि, इसके बाद चुनाव आयोग ने उनकी बातों का खंडन करते हुए वोटर लिस्ट में उनका नाम दिखाया था। इसके बाद से तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी रखने के आरोप लग रहे हैं।

तेजस्वी ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ईपिक नंबर-RAB 2916120 साझा किया था। उनका कहना था कि, ये वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं था। इसके साथ ही वोटर लिस्ट से खुदका नाम कटने का दावा किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत समेत उनका नाम वोटर लिस्ट में दिखाया था, जो क्रमांक- 416 है। जिसका ईपिक नंबर- RAB 0456228 जो 2015 की मतदाता सूची में भी मौजूद है। जिसके बाद से तेजस्वी पर दो वोटर आईडी होने के आरोप लग रहे हैं।

सं​बित पात्रा ने भी तेजस्वी पर लगाए थे आरोप
वहीं, इससे पहले भाजपा सांसद संबित पात्रा ने भी तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं, उनका नाम और EPIC नंबर मौजूद है। चुनाव आयोग ने बताया कि जो EPIC नंबर डालने से तेजस्वी यादव का पूरा विवरण सामने आता है, वो EPIC नंबर वही EPIC नंबर है जो उन्होंने 2020 के अपने हलफ़नामे में डाला था और उसी के आधार पर उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर हो गए हैं। तेजस्वी यादव के पास दो-दो EPIC नंबर कैसे हैं? क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID कार्ड हैं? यह जघन्य अपराध है।

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Advertisement