Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर महज 10 मिनट के अंदर बताइए इडली, जाने पूरी रेस्पी

घर पर महज 10 मिनट के अंदर बताइए इडली, जाने पूरी रेस्पी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Rava Idli Recipe: साउथ इंडिया डिश इडली को काफी लोग पसंद करते हैं। खासतौर पर सुबह ब्रेकफास्ट में खाना कई लोगों को पसंद होता है। आज हम आप को बताएंगे किस तरह से घर पर बाजार जैसे इडली बनाने की रेस्पी के बारे में जो स्वाद में होता है बेहद ही लजीज।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

Rava Idli Recipe Ingredients in Hindi

बनाने की रेस्पी……

सबसे पहले सूजी को और  दही को अच्छे से फेंट के रख लें। उसके बाद से इडली स्टैंड को गर्म करें। फिर जब पानी गर्म हो जाए तो मिक्स बैटर में इनो डालकर अच्छे से फेंट लें फिर साचें में डालकर उसको पकाएं यह प्रक्रिया मजह 10 मिनट में पूरी हो जाएगी।

यह रेस्पी बच्चो से लेकर बड़ो तक को काफी पसंद आता है। और इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इसको आप किसी भी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन
Advertisement