पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इस बार लोकसभा चुनाव में 19 लाख 88 हजार 274 मतदाता लोकतंत्र की इबारत लिखेंगे। इसके लिए 1134 मतदान केन्द्र पर 2084 बूथ बनाए गए हैं। जिले में सबसे बड़ा मतदान केन्द्र नौतनवा के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र पर 11 बूथ बनेंगे। इस बूथ पर नगर पालिका नौतनवा के 11 मोहल्ला के दस हजार से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दिन इस बूथ को मॉडल के तौर पर सजाया जाएगा।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
जिला निर्वाचन कार्यालय लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी को पूरी कर चुका है। अधिसूचना जारी होने के बाद केवल उसका क्रियान्वयन कराना है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव तैयारी में वोटरलिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। निर्वाचन कार्यालय के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की फीडिंग कराई जा चुकी है। इनकी संख्या 10 हजार 4 है। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अभी से तैनाती कर दी गई है। यह अधिकारी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां न्यूनतम सुविधाओं की जांच करेंगे। जो भी कमियां मिलेंगी, उसे दूर कराएंगे।
जिले के पांच मतदान केन्द्रों पर छह से अधिक बूथ बनेंगे
मतदाता सूची के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों का निर्धारण कर चुका है। जिले में पांच मतदान केन्द्र हैं जहां छह या इससे अधिक बूथ बनेंगे। सिसवा विधानसभा के राधा कुमारी इंटर कॉलेज ठूठीबारी में छह बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे। जिले में आठ मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां पांच बूथ बनेंगे। एक बूथ वाले 25, 2 बूथ वाले 35, 3 बूथ वाले 23 व 4 बूथ वाले 9 मतदान केन्द्र लोकसभा चुनाव में होंगे।
सिसवा शहरी क्षेत्र में 81 बूथ पर पड़ेगा वोट
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
लोकसभा चुनाव मे मतदान को लेकर नगरीय क्षेत्र के 103 मतदान केन्द्र पर 277 बूथ बनाए जाएंगे। इसमें सबसे अधिक 35 मतदान केन्द्र सिसवा नगरीय क्षेत्र में है। इन केन्द्रों पर 81 बूथ बनेंगे। नगर पालिका सीमा विस्तार के बाद बूथों की संख्या बढ़ी है। महराजगंज सदर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 79 बूथ बनेंगे। पनियरा विधानसभा के शहरी क्षेत्र में सबसे कम 31 बूथ हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 1031 मतदान केन्द्र पर 1807 बूथ बनाए गए हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 17 बूथ बढ़े
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों पर बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है। वनटांगिया में तीन नए बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में 2067 बूथ बनाए गए थे। इस बार होने वाले वाले लोकसभा चुनाव के लिए 2084 बूथ पर लोकतंत्र की इबारत लिखी जाएगी। सत्रह नए बूथ बनाए गए हैं।
डॉ.पंकज कुमार वर्मा-एडीएम महराजगंज ने बताया लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक पूरी कर ली गई हैं। मतदान केन्द्र व बूथ का निर्धारण कर लिया गया है। इस बार 2084 बूथ पर मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में 2067 बूथों पर मतदान हुआ था।