Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla Powerwall Battery Storage System: Tesla ने भारत के लिए पेश किया ‘Powerwall’ का प्रस्ताव

Tesla Powerwall Battery Storage System: Tesla ने भारत के लिए पेश किया ‘Powerwall’ का प्रस्ताव

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla Powerwall Battery Storage System : अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla)। धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपने पांव पसार रही है। हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला का प्लान भारत में पावरवॉल बैटरी स्टोरेज सिस्टम बनाने और बेचने का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला अपनी Powerwall Energy Storage System के लिए कारखाना स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन की मांग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी बनाने की तैयारी में है, जिसे पावरवाल (Powerwall) नाम से जाना जाता है।

पढ़ें :- Ampere Electric Scooters Discount : एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दे रही शानदार छूट,सेव करें बचाएं हजारों रुपये

बता दें कि पावरवॉल एक रिचार्जेबल होम बैटरी सिस्टम है जिसे सोलर के साथ स्थापित किया जा सकता है। यह सिस्टम पैनल और ग्रिड्स के माध्यम से पावर स्टोर करता है. Powerwall एक इंटिग्रेटेड बैटरी सिस्टम है, जो सौर ऊर्जा से पावर को स्टोर करता है।

कहा जा रहा कि अगर भारत यह ऑफर मानता है तो टेस्ला औद्योगिक उद्देश्यों के लिए हाई कैपेसिटी सिस्टम विकसित करने पर विचार कर सकती है। भारत ने कथित तौर पर प्रोत्साहन के लिए टेस्ला के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। दूसरा ऑप्शन ग्राहकों को सब्सिडी देना होगा।

Advertisement