पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
संशय की इस स्थिति में रॉयल थाई आर्मी फ्रांसीसी निर्मित VL MICA शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम को पहली बार इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। एक्स अकाउंट Visioner के 26 जुलाई 2025 के वीडियो के मुताबिक, यह कदम 24 जुलाई से शुरू हुए संघर्ष को देखते हुए उठाया जा रहा है।
थाईलैंड ने सीमाओं सुरक्षा के लिए जिस VL MICA को तैनात किया है वह एक आधुनिक हवाई रक्षा मिसाइल सिस्टम है। इस एयर डिफेंस सिस्टम को थाई सेना ने 2017 में खरीदा था और 2019 से इसका इस्तेमाल शुरू किया। यह सिस्टम पुराने और कमजोर स्पाडा 2000 सिस्टम की जगह ले रहा है। इसका मकसद थाईलैंड की सेना को हवाई खतरे (जैसे ड्रोन, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमान) से बचाना है। यह पहली बार है जब थाई सेना इसे किसे सैन्य संघर्ष में आजमाएगी। VL MICA मिसाइल वर्टिकली (सीधे ऊपर) लॉन्च की जाती है, जिससे यह 360 डिग्री कवरेज देती है। इसकी मारक क्षमता लगभग 20 से 40 किलोमीटर तक है, जो इसे नजदीकी खतरों से निपटने में बेहद कारगर बनाती है। टारगेट को पहचान और पीछा करने में सक्षम है।