Thalapathy Vijay Politics : तमिल अभिनेता थलपति विजय ने भी राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है। विजय, जिन्हें प्यार से ‘थलपति’ (तमिल में कमांडर) कहा जाता है।थलपति ने शुक्रवार (2 फरवरी) को अपनी राजनीतिक पार्टी, तमिझागा वेत्री कज़गम (Tamizaga Vetri Kazhagam) के लॉन्च की घोषणा की। इसके साथ ही विजय ने एक स्टेटमेंट इशू किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। विजय दक्षिण के बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता हैं और इनकी फीस भी करोड़ों में है। विजय ने दावा किया है कि उनकी पार्टी तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव में पूरे दम खम से उतरेगी।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जबकि तमिलनाडु में बड़ी संख्या में अभिनेता और सिनेमा जगत की हस्तियां राजनीति में अपना हाथ आजमा रही हैं, विजय यह बदलाव लाने वाले महान एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) (MG Ramachandran (MGR)) के बाद दूसरे सुपरस्टार हैं। विजय का दावा है कि वह समानता की तमिल संस्कृति और राज्य की राजनीतिक परंपराओं के अनुरूप अपनी राजनीतिक विचारधारा रखेंगे।
तमिलनाडु की राजनीति (politics of tamilnadu) में दो दलों, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) (Dravida Munnetra Kazhagam (DMK)) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) का वर्चस्व है, जिनके गठबंधन का वोटशेयर पर 70 से 80 प्रतिशत कब्जा है। हालाँकि, शेष 20 से 30 प्रतिशत वोट हासिल करने की संभावना है। यह वह स्थान है जिस पर विजय का लक्ष्य होगा – और पिछले तीन दशकों से उनसे पहले कई लोगों की नज़र इस पर थी।